CG Surajpur जिला शिच्छा अधिकारी पर कारवाही लोगो की मांग काउंसलिंग निरस्त
CG (छत्तीसगढ़) के राज्य में पड़ने वाला जिला surajpur में 10 जून 2025 में ( घटित -घटना ) शिक्षकों के युक्तिकरण के नाम पर चल रही काउंसलिंग के कार्य में बहुत ज्यादा बड़े पैमाने पर धांधलीअनियमित रूप से चलाया जा रहा है और शासन के निर्देश कीअवहेलना का मामला सामने आया है
शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी को सीधे दोषी ठहराया हैऔर शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के विरोध कलेक्टर को ज्ञापन सोपा और कलेक्टर से मांग किये है कि जितनी भी दूसित कार्य जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया है उन सभी प्रक्रिया को तत्काल निरस्त करने की मांग की है सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों के अनुसार काउंसलिंग में जो सूची जारी की गई है वह पूरी सूची त्रुटिपूर्ण रही है
लगातार शिक्षकों केआपत्तिजनक कारण बताने के बावजूद भी जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों की एक न सुनि और संशोधन नहीं किया नतीजा यह हुआ कि कई शिक्षक गलत कर्म में आ गए और कई शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है कई ऐसे विद्यालय खाली दिखाए गए जहा शिक्षक पहले से कार्यरत थे जहा शिक्षक की आवशक्ता ही नहीं थी जिसके कारण शिक्षकों को कार्यभार ही नहीं सोपा गया इस से उनका फ्यूचर व भविष्य संकट मेंआ गया
जब कि शासन के द्वारा स्पष्ट रूप से कहां गया था कि जितने भी रिक्त खाली जगह है उन्हीं के अनुसार वैकेंसी निकली जाए शासन के निर्देश के बाद भी बाकी शिक्षकों कोजॉइनिंग नहीं मिल पाई यह प्रशासन की लापरवाही है शिक्षकों कोबहुत ही निराशापूर्ण विद्यालय से जॉइनिंग ना मिलने के कारण वापस आना पढ़ा
“ऐसी ही बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें –
Leave a Reply